एनीमिया मुक्त भारत सूचकांक


स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने पोषण अभियान के तहत एनीमिया मुक्त भारत (AMB) रणनीति शुरू की है।

  • रणनीति के तहत, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने लक्षित आयु वर्ग समूहों के लिए आयरन फोलिक एसिड (IFA)अनुपूरण में तिमाही वार प्रगति की नियमित निगरानी के उद्देश्य से राज्य / केंद्र-शासित वार एनीमिया मुक्त भारत स्कोरकार्ड की शुरुआत की है। वित्त वर्ष 2019- 20में, मध्य प्रदेश राज्य ने इस सूचकांक में शीर्ष स्थान हासिल किया।
  • राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण- IV (2015-16) के अनुसार, देश में 15-49 वर्ष की आयु की 53.1%महिलाएं एनीमिया से पीड़ित हैं।
  • डब्ल्यूएचओ के मानदंडों के अनुसार, 40% या इससे अधिक की एनीमिया की व्यापकता को जन स्वास्थ्य का गंभीर मुद्दा माना जाता है।
  • महिलाओं, बच्चों और किशोरों में एनीमिया के प्रसार को कम करने के लिए, एनीमिया मुक्त भारत रणनीति में 6x6x6 दृष्टिकोण की परिकल्पना की गई है, जिसका अर्थ है : आयु वर्ग, : कार्यकलाप और : संस्थागत तंत्र