आपदा मित्र योजना


इस योजना के तहत 350 जिलों में आपदा मोचन के लिए एक लाख पूर्ण-रूपेण स्वस्थ स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित किया जाना है।

  • प्रत्येक प्रशिक्षित सामुदायिक स्वयंसेवक को एक व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण / आपातकालीन कार्रवाई किट के साथ ही जीवन और चिकित्सा सुविधा को कवर करने वाला समूह बीमा उपलब्ध कराया जाएगा।
  • जिला / ब्लॉक स्तर पर आवश्यक 'प्रकाश खोज और बचाव उपकरणों’,प्राथमिक चिकित्सा सहायता किट आदि का ‘सामुदायिक आपातकालीन अनिवार्य संसाधन रिजर्व’ का सृजन किया जाएगा।
  • इस योजना की अवधि दिसंबर 2023तक 3 वर्ष की है। योजना के तहत सभी राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों से बाढ़, चक्रवात,भूस्खलन और भूकंप के प्रति संवेदनशील 350 जिले शामिल किए गए हैं।