Question : हरियाणा तथा दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश का एक बड़ा भाग मरुस्थलीकरण के खतरे में है। इसके कारण क्या हैं? इससे निपटने हेतु सरकार द्वारा अपनाये गए प्रक्रियाओं का वर्णन करें।
Answer : उत्तरः मरुस्थलीय, शुष्क भूमि पारिस्थितिकी तंत्र का मानवीय एवं जलवायवीय कारकों द्वारा निरंतर होने वाले क्षरण की प्रक्रिया है। शुष्क क्षेत्र पृथ्वी के कुल क्षेत्रफ़ल का आधा भाग है तथा वर्ष 2000 में इन क्षेत्रों में विश्व की एक-तिहाई जनसंख्या का निवास था।
मरुस्थलीकरण के प्रमुख कारण
मरुस्थलीकरण का प्रभाव
मरुस्थलीकरण का सामना करने की सरकार की पहल
Question : ITCZ (अंतः उष्णकटिबंधीय अभिसरण क्षेत्र) का भारतीय मानसून पर पड़ने वाले प्रभावों का वर्णन करें।
Answer : उत्तरः विषुवत वृत्त पर स्थित अंतः उष्ण कटिबंधीय अभिसरण क्षेत्र एक निम्न वायुदाब वाला क्षेत्र है। इस क्षेत्र में व्यापारिक पवनें मिलती हैं। अतः इस क्षेत्र में वायु ऊपर उठने लगती है।