राष्ट्रीय मुनाफाखोरी रोधी प्राधिकरण

हाल ही में, समाचार में देखे गए "राष्ट्रीय मुनाफाखोरी रोधी प्राधिकरण (NAA) के सम्बंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. राष्ट्रीय मुनाफाखोरी रोधी प्राधिकरण (NAA) द्वारा लगाया गया जुर्माना राज्यों के लिए जीएसटी मुआवजा कोष में स्थानांतरित कर दिया जाता है।
  2. राजस्व सचिव NAA के कार्यकारी अध्यक्ष होते हैं।
  3. NAA की स्थापना जीएसटी में स्थापित प्रावधानों के तहत की गई है।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन चयन करें:

A
केवल 1
B
केवल 3
C
1, 2, 3
D
केवल 1 और 3
Submit