जी-20

हाल ही में, 2018 जी-20 शिखर सम्मेलन ब्यूनस आयर्स, अर्जेंटीना में आयोजित किया गया। "जी-20" के सम्बंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. भारत की तरफ से जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए स्थायी "शेरपा" "विदेश सचिव" हैं।
  2. जी-20 के पास स्वयं का कोई स्थायी कर्मचारी नहीं है और इसकी अध्यक्षता इसके सदस्यों में से बारी-बारी से किसी देश द्वारा की जाती है और इसका चयन विभिन्न देशों के क्षेत्रीय समूहों में से किया जाता है।
  3. जी-20 एकमात्र अंतरराष्ट्रीय संगठन है जहां अफ्रीकी राष्ट्रों का पर्याप्त रूप से प्रतिनिधित्व किया जाता है।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1, 2, 3
D
केवल 2 और 3
Submit