कोले वेटलैंड

निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. कोले वेटलैंड एक खारे पानी की झील है और इसे "रामसर साइट" के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।
  2. जलकुम्भी (Water Hyacinth) को "बंगाल का आतंक"(Terror of Bengal) कहा जाता है।
  3. पक्षियों की संख्या के मामले में, कोले वेटलैंड भारत में तीसरा सबसे बड़ा वेटलैंड है।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल 3
B
केवल 2
C
1, 2, 3
D
केवल 2 और 3
Submit