लीप/अर्पित

हाल ही में लॉन्च किए गए 'लीप (LEAP)' और 'अर्पित (ARPIT)' प्रोग्राम के सम्बंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. लीप प्रोग्राम को मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया है, जबकि अर्पित को विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया है।
  2. अर्पित, सरकारी उच्च शिक्षण संस्थानों में द्वतीय स्तर के अकादमिक क्षेत्र के लोगों के लिए तीन सप्ताह का (दो सप्ताह घरेलू तथा एक सप्ताह विदेशी प्रशिक्षण) अग्रणी नेतृत्व विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम है। इसका उद्देश्य दूसरे स्तर के अकादमिक प्रमुखों को भविष्य में नेतृत्व भूमिका अपनाने के लिए तैयार करना है।
  3. लीप, एमओओसी प्लेटफार्म स्वयं का उपयोग करते हुए 15 लाख उच्च शिक्षा फैकल्टी के ऑनलाइन पेशेवर विकास के लिए प्रमुख पहल है।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1, 2, 3
D
उपर्युक्त में से कोई नहीं
Submit