वर्धा शिक्षा योजना 1937

"वर्धा शिक्षा योजना 1937" के सम्बंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. शिक्षण का माध्यम अंग्रेजी के बजाय हिंदी को बनाने का फैसला किया गया।
  2. 7 से 14 वर्ष तक नि:शुल्क और अनिवार्य शिक्षा।
  3. प्रस्ताव के सुझावों को ध्यान में रखते हुए शिक्षा की योजना तैयार करने के लिए "विनोबा भावे" की अध्यक्षता में विशेषज्ञों की एक समिति का गठन किया गया।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल I और II
B
केवल II और III
C
I, II, III
D
केवल II
Submit