एमएसएमई

हाल ही में घोषित "एमएसएमई क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक समर्थन और आउटरीच पहल" के सम्बंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) को अपनी कुल खरीद का 20% एमएसएमई क्षेत्रों से खरीदना अनिवार्य है।
  2. सभी जीएसटी पंजीकृत एमएसएमई के लिए 2 प्रतिशत ब्याज दर में राजकीय सहायता केवल नए ऋणों के लिए होगी, न कि वृद्धिशील ऋणों के लिए।
  3. 500 करोड़ रूपये के कारोबार वाली कंपनियों को अब अनिवार्य रूप से ट्रेड रिसीवबल ई-डिस्काउंटिंग सिस्टम (टीआरईडीएस) पर लाया जायेगा।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें;

A
केवल 1 और 2
B
केवल 3
C
1, 2, 3
D
केवल 2 और 3
Submit