जीआई टैग
निम्नलिखित में से कौन-सा/से सही सुमेलित नहीं है/हैं:
- जीआई टैग क्षेत्र/राज्य
- अल्फांसो कोरोमंडल तटीय क्षेत्र
- मुगा सिल्क कर्नाटक
- टांगलिया शॉल मध्य प्रदेश
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन करें:
Your Ans is
Right ans is C
View Explanation
Explanation :
जीआई टैग किसी भी उत्पाद के लिए एक चिन्ह होता है जो उसकी विशेष भौगोलिक उत्पत्ति, विशेष गुणवत्ता और पहचान के लिए दिया जाता है और यह सिर्फ उसकी उत्पत्ति के आधार पर होता है। यह उत्पाद की गुणवत्ता और उसकी विशेषता को दर्शाता है। जैसे-जयपुर की ब्लू पॉटरी, गुजरात की टांगलिया शॉल, बिहार की सुजनी कढ़ाई, असम की मुगा सिल्क और हाल ही में कोंकण, महाराष्ट्र के अल्फांसो आम को जीआई टैग मिला है। अतः उपरोक्त सभी मिलान गलत हैं।
भारत में जीआई टैग सर्वप्रथम दार्जिलिंग चाय को वर्ष 2004 में प्राप्त हुआ था।
स्रोत: पीआईबी