मोबाइल एस्टीरॉयड सरफेस स्काउट

मोबाइल एस्टीरॉयड सरफेस स्काउट (MASCOT) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. हायाबुसा2 ने बौने ग्रह "द गोब्लिन" की जांच के लिए मोबाइल एस्टीरॉयड सरफेस स्काउट (MASCOT) लॉन्च किया है।
  2. मोबाइल एस्टीरॉयड सरफेस स्काउट (MASCOT) 10 किलोग्राम भार के बक्से के आकार की संरचना है जिसमें सेंसर लगे हुए हैं।
  3. मोबाइल एस्टीरॉयड सरफेस स्काउट (MASCOT) अत्यधिक गतिशील है और बौने ग्रह की तस्वीरें लेने के लिए यह कई महीने तक रहेगा।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन करें:

A
केवल 1 और 2
B
केवल 2 और 3
C
1, 2, 3
D
केवल 2
Submit