स्पाइक
'स्पाइक' मिसाइल के सम्बंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
- यह डीआरडीओ द्वारा निर्मित स्वदेशी मिसाइल है।
- यह 'फायर ऐंड फॉरगेट' के सिद्धांत पर काम करती है।
नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:
Your Ans is
Right ans is B
View Explanation
Explanation :
'स्पाइक' एक चौथी पीढ़ी की इजरायली एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल है, जो कि टंडेम-चार्ज हीट वॉरहेड के साथ 'फायर ऐंड फॉरगेट' के सिद्धांत पर काम करती है। इसे इज़राइली कंपनी राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम द्वारा विकसित और डिजाइन किया गया था। इसलिए, कथन-I गलत है। हाल ही में, यह समाचारों में है क्योंकि भारत ने इज़राइल से इन मिसाइलों को खरीदने का फैसला किया है। यह याद रखना आवश्यक है कि 'नाग' एक स्वदेशी एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल है जिसके हेलीकॉप्टर संस्करण का हाल ही में परीक्षण किया गया है। स्रोत: द हिंदू, इंडियन एक्सप्रेस