कोंकन-18 नौसैनिक अभ्यास
निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
1. गोवा में भारत और ब्रिटेन की नौसेना के बीच कोंकन-18 नौसैनिक अभ्यास का आयोजन किया गया।
2. कोप इंडिया 2018 सिंगापुर में आयोजित भारत और सिंगापुर के बीच होने वाला एक नौसैनिक अभ्यास है।
नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:
Your Ans is
Right ans is A
View Explanation
Explanation :
भारत और ब्रिटेन की नौसेना के बीच होने वाले कोंकण युद्धाभ्यास श्रृंखला की शुरूआत वर्ष 2004 में हुई थी और तब से इसमें लगातार बढ़ोत्तरी हुई है। हाल ही में, कोंकण 2018 युद्धाभ्यास 28 नवम्बर से 06 दिसम्बर, 2018 तक गोवा में आयोजित किया गया, जिसमें दोनों नौसेनाओं की यूनिटों ने भाग लिया। कोंकण युद्धाभ्यास दोनों देशों की नौसेनाओं को एक ऐसा मंच प्रदान करता है जहां समुद्र और बंदरगाह में समय-समय पर युद्धाभ्यास हो सके ताकि पारस्परिकता निर्मित की जा सके और बेहतरीन कार्यप्रणाली का आदान-प्रदान किया जा सके।
कोप इंडिया 2018 भारतीय वायुसेना और अमेरिकी वायुसेना के बीच एक द्विपक्षीय संयुक्त वायु अभ्यास है जिसकी शुरूआत वर्ष 2004 में हुई थी। इस वर्ष यह अभ्यास दो वायुसेना ठिकानों-कलैकुंडा एवं पानागढ़ में 03 से 14 दिसंबर, 2019 तक आयोजित किया गया।
प्रश्न का उद्देश्य:
दोनों ही अभ्यास-कोंकन 18 और कोप इंडिया 2019 हाल ही में, नवंबर और दिसंबर, 2018 में आयोजित किये गए हैं। अतः प्रारंभिक परीक्षा के दृष्टिकोण से इनकी महत्ता को देखते हुए हमने छात्रों का ध्यान इनके विस्तृत स्वरूप की ओर आकृष्ट करने का प्रयास किया है।
स्रोत: पीआईबी