पैड एबॉर्ट टेस्ट
अंतरिक्ष कैप्सूल रिकवरी प्रयोग, क्रू मॉड्यूल वायुमंडलीय रिकवरी प्रयोग, पैड एबॉर्ट टेस्ट, आदि निम्नलिखित में से किस से संबंधित हैं?
Your Ans is
Right ans is D
View Explanation
Explanation :
यह सभी पारिभाषिक शब्द भारत के गगनयान मिशन से संबंधित हैं- इस अंतरिक्ष यान को 300-400 किलोमीटर की निम्न पृथ्वी कक्षा में रखा जाएगा। इसकी लागत लगभग 10,000 करोड़ रुपये होगी। इसमें एक चालक दल मॉड्यूल, सेवा मॉड्यूल और कक्षीय मॉड्यूल शामिल होगा जिसका वजन लगभग 7 टन होगा और इसे रॉकेट द्वारा भेजा जाएगा। चालक दल मॉड्यूल का आकार 3.7 मीटर x 7 मीटर होगा। पैड एबॉर्ट टेस्ट प्रणाली संभावित विफलता की स्थिति में चालक दल और अंतरिक्ष यान को रॉकेट से दूर करने के लिए डिज़ाइन की गई है और इसरो ने पैड एबॉर्ट टेस्ट सफलतापूर्वक किया है।
स्रोत: द हिंदू