DRDO

हाल ही में, DRDO ने "आकाश मिसाइल" और "प्रहार मिसाइल" का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। इस सम्बंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. "आकाश" DRDO द्वारा निर्मित जमीन से हवा में मार करने वाली एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल है।
  2. "आकाश" परमाणु सक्षम मिसाइल है।
  3. "प्रहार" सतह-से-सतह तक कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल II
B
केवल II और III
C
I, II, III
D
केवल I और II
Submit