नीलगिरी ताहर राष्ट्रीय उद्यान
निम्नलिखित में से कौन सी आक्रमक प्रजातियां हैं?
- वाटल (wattle)
- देवदार (Pine)
- स्कॉच ब्रूम (Scotch Broom)
- भटकटैया (Gorse)
नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें
Your Ans is
Right ans is C
View Explanation
Explanation :
हाल ही में, विशेष रूप से मुकुर्थी राष्ट्रीय उद्यान जिसे पहले "नीलगिरी ताहर राष्ट्रीय उद्यान" कहा जाता था, उसमें नीलगिरी ताहर की संख्या में वृद्धि हुई है। इस राष्ट्रीय उद्यान में पाए जाने वाली आक्रामक प्रजातियां भटकटैया, स्कॉच ब्रूम, वाटल, देवदार इत्यादि थीं।
प्रारंभिक परीक्षा के लिए यह प्रश्न इतना महत्वपूर्ण क्यों है?
यूपीएससी परीक्षा 2018 में, आक्रामक प्रजातियों पर प्रोसोपिस जूलीफ्लोरा से सम्बंधित प्रश्न पूछा गया था, इसलिए, इसकी महत्ता को देखते हुए हमारा प्रयास महत्वपूर्ण आक्रामक प्रजातियों की ओर छात्रों का ध्यान आकृष्ट करना है।
स्रोत: द हिंदू