चालू खाता घाटा

हाल ही में, देखा गया है कि चालू खाता घाटा (सीएडी) चिंता का कारण बना हुआ है। वर्तमान में सीएडी बढ़ने के कारक निम्नलिखित में से कौन से हैं?

  1. इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के आयात में हुई वृद्धि।
  2. पेट्रोलियम उत्पादों के निर्यात में हुई वृद्धि।
  3. कोक और कोयले के आयात में हुई वृद्धि।
  4. रत्नों और कीमती पत्थरों के निर्यात में आई कमी।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल I और III
B
केवल III और IV
C
I, II, III, IV
D
केवल I, III और IV
Submit