आईसीओआर

वर्तमान आर्थिक स्थिति को देखते हुए कुछ अर्थशास्त्रियों का मानना है कि भारत को वृद्धिशील पूंजी-उत्पादन अनुपात (आईसीओआर) पर ध्यान देना चाहिए। आईसीओआर के सम्बंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. यह उत्पादन की एक इकाई को बढ़ाने के लिए आवश्यक अतिरिक्त पूंजी है।
  2. आईसीओआर का मूल्य जितना अधिक होगा, सिस्टम उतना ही कुशल होगा।
  3. आईसीओआर 5 के साथ वाला देश, आईसीओआर 3 के साथ वाले देश की तुलना में बेहतर है।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
I, II, III
B
केवल II और III
C
I केवल
D
इनमें से कोई नहीं
Submit