(संचार और सूचना पर सुरक्षा समझौता)

हाल ही में, CISMOA (संचार और सूचना पर सुरक्षा समझौता) या COMCASA (संचार संगतता और सुरक्षा समझौता) भारत और अमेरिका की 2+2 वार्ता के बीच "जटिल मुद्दा" (apple of discord) बन गया है। इस सम्बंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. यह एक फ्रेमवर्क निर्धारित करेगा जिसके माध्यम से अमेरिका लक्ष्यीकरण और नेविगेशन की सहायता के लिए संवेदनशील डेटा साझा कर सकता है।
  2. CISMOA अमेरिका के तीन सैन्य समझौतों का एक हिस्सा है जो इसे कार्यात्मक सैन्य संबंधों के लिए "आधारभूत" मानता है।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल I
B
केवल II
C
I और II दोनों
D
न तो I और न ही II
Submit