मूल्यह्रास

रुपये के मूल्यह्रास के बाद भी, "कुछ अर्थशास्त्रियों का मानना है कि रुपये का मूल्य अभी भी उसके व्यापारिक भागीदारों के संबंध में उनसे अधिक है।"
वे अपने कथन को साबित करने के लिए वास्तविक प्रभावी विनिमय दर (आरईईआर) का सन्दर्भ देते हैं। आरईईआर के सम्बंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

I. नाममात्र प्रभावी विनिमय दर (एनईईआर) भारतीय मुद्रा के मुकाबले मुद्राओं की साधारण औसत है।
II. आरईईआर, एनईईआर मूल्य है जो कि दोनों देशों (विदेशी और घरेलू) के मुद्रास्फीति अनुपात के साथ समायोजित है।
III. आरईईआर हमें हमारी मुद्रा की अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा के बारे में बताता है।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल I और II
B
केवल II और III
C
I, II, III
D
केवल I और III
Submit