भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई)

हाल ही में, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पब्लिक क्रेडिट रजिस्ट्री (पीसीआर) स्थापित करने का फैसला किया है। पीसीआर के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

I. यह पी.जे. नायक समिति का परिणाम है।
II. यह बैंकों को उधारकर्ताओं के पिछले लेनदेन और क्रेडिट रिकॉर्ड प्रदान करेगा।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल I
B
केवल II
C
I और II दोनों
D
न तो I और न ही II
Submit