सर्वोच्च न्यायालय

हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय ने बाढ़ के कारण मुल्ला पेरियार बांध में जल स्तर की ऊंचाई में कमी की मांग को माना है। मुल्ला पेरियार बांध के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

I. यह बांध पूर्व की ओर बहने वाली पेरियार नदी के पानी को पश्चिम की ओर मोड़ता है, ताकि यह केरल के शुष्क क्षेत्रों की सिंचाई में मदद कर सके।
II. वैगल(Vaigal) बांध के माध्यम से पानी को नहर में छोड़ा जाता है।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल I
B
केवल II
C
I और II दोनों
D
न तो II और न ही II
Submit