कॉसमॉस बैंक

हाल ही में, भारत में कॉसमॉस बैंक में साइबर धोखाधड़ी हुई है। इससे सम्बंधित मालवेयर के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

I. यह वायरस एक मेलिसियस (malicious) सॉफ़्टवेयर है जिन्हें प्रसारित करने के लिए मानव सहायता की आवश्यकता नहीं होती।
II. वॉर्म भी मेलिसियस (malicious) सॉफ़्टवेयर होते हैं लेकिन इनके प्रसार के लिए मानव सहायता की आवश्यकता होती है।
III. ट्रोजन हॉर्स वह सॉफ़्टवेयर हैं जो दिखने में एक सुरक्षित एप्लीकेशन के जैसे होते हैं लेकिन, वास्तविकता में बहुत ही हानिकारक होते हैं।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल I और II
B
केवल II और III
C
I, II, III
D
केवल III
Submit