​विश्व शासन संकेतक (WGI)

विश्व शासन संकेतक (WGI) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. विश्व शासन संकेतक एक शोध डेटासेट है जो शासन की गुणवत्ता पर विकसित और विकासशील देशों के पर्याप्त संख्या में कॉर्पोरेट, नागरिक एवं विशेषज्ञों के सर्वेक्षण द्वारा उत्तरदाताओं की राय एकत्र करता है।
  2. यह एक निश्चित मानदंड के आधार पर 215 देशों और क्षेत्रों का आकलन करता है।भारत का WGI स्कोर सभी छह संकेतकों पर BBB माध्यिका से काफी ऊपर है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2
Submit