​आपदा प्रतिरोधी बुनियादी ढाँचे के लिये गठबंधन

आपदा प्रतिरोधी बुनियादी ढाँचे के लिये गठबंधन के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. यह गठबंधन राष्ट्रीय सरकारों, संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों और कार्यक्रमों, बहुपक्षीय विकास बैंकों तथा वित्तपोषण तंत्र, निजी क्षेत्र आदि की एक बहु-हितधारक वैश्विक भागीदारी है।
  2. भारत के प्रधानमंत्री ने 23 सितंबर, 2014 को संयुक्त राष्ट्र जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन (UN Climate Action Summit) में अपने भाषण के दौरान CDRI का शुभारंभ किया था।
  3. CDRI का सचिवालय पेरिस,फ्रांस में स्थित है।

उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सुमेलित है/हैं?

A
केवल 1 और 2
B
केवल 1
C
केवल 2 और 3
D
1, 2 और 3
Submit