जलियांवाला बाग हत्याकांड

जलियांवाला बाग हत्याकांड के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. 13 अप्रैल, 1919 को ‘बैसाखी’ का दिन था और इस दिन अमृतसर के स्थानीय निवासियों द्वारा दो स्वतंत्रता सेनानियों ‘सत्यपाल’ और ‘सैफुद्दीन किचलू’ को कैद करने तथा ‘रौलट एक्ट’ को लागू करने के खिलाफ चर्चा और विरोध करने के लिए एक सभा आयोजित करने का फैसला किया गया था। ‘रौलट एक्ट’ के तहत ब्रिटिश सरकार को बिना किसी सुनवाई के गिरफ्तार करने की शक्ति दी गई थी।
  2. जलियांवाला बाग़ चारो और से दीवारों से घिरा था और इसमें आने-जाने के लिए मात्र कुछ छोटे-छोटे दरवाजे थे। अंग्रेजों के आदेश के खिलाफ, इस बाग़ में एकत्रित भीड़ में पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल थे।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2
Submit