लाल किले

भारत के 'लाल किले' के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

I. बहादुर शाह जफर को 1857 के विद्रोह का नेतृत्व लाल किले में ही सौंपा गया था।
II. भूलाभाई देसाई के साथ जवाहर लाल नेहरू ने गुरुबक्श सिंह, प्रेम सहगल और शाहनवाज की पैरवी की, जिसे 'लाल किला ट्रायल' कहा जाता है।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल I
B
केवल II
C
I और II दोनों
D
न तो I और न ही II
Submit