​न्यूनतम समर्थन मूल्य

न्यूनतम समर्थन मूल्य के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए

  1. न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गणना, किसानों की उत्पादन लागत के कम से कम डेढ़ गुना कीमत के आधार पर की जाती है।
  2. ‘न्यूनतम समर्थन मूल्य’ (MSP) का निर्धारण ‘कृषि लागत एवं मूल्य आयोग’ (Commission for Agricultural Costs and Prices– CACP) की संस्तुति पर, एक वर्ष में दो बार किया जाता है।
  3. कृषि लागत एवं मूल्य आयोग’ (CACP) एकसंवैधानिक निकाय है, जो खरीफ और रबी मौसम के लिए कीमतों की सिफारिश करने वाली अलग-अलग रिपोर्ट तैयार करता है।

नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये:-

A
केवल 1 और 2
B
केवल 3
C
केवल 1 और 3
D
1, 2 और 3
Submit