​जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप’

जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप’ (JWST) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. जेडब्लूएसटी, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी (NASA), यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (European Space Agency) और भारतीय अंतरिक्ष संगठन इसरो का एक संयुक्त उपक्रम है।
  2. ‘जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप’, अंतरिक्ष में परिक्रमा करती हुए एक अवरक्त वेधशाला (Infrared Observatory) है, जो लंबी तरंग दैर्ध्य कवरेज और बहुत बेहतर संवेदनशीलता के साथ ‘हबल स्पेस टेलिस्कोप’ (Hubble Space Telescope) के कार्यों में सहायक होगी तथा इसकी खोजों का विस्तार करेगी।
  3. जेडब्ल्यूएसटी (JWST) को एनजीएसटी (New Generation Space Telescope – NGST) के नाम से जाना जाता था, फिर वर्ष 2002 में इसका नाम बदलकर नासा के पूर्व प्रशासक ‘जेम्स वेब’ के नाम पर कर दिया गया|

नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये:

A
केवल 2 और 3
B
केवल 3
C
केवल 1 और 3
D
1, 2 और 3
Submit