ज्योतिराव फुले

ज्योतिराव फुले के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. ज्योतिराव फुले का जन्म 11 अप्रैल, 1827 को वर्तमान महाराष्ट्र में हुआ था और वे सब्जियों की खेती करने वाली माली जाति से संबंधित थे।
  2. तृतीया रत्न (1855); पोवाड़ा: छत्रपति शिवाजीराज भोंसले यंचा (1869); गुलामगिरि (1873), शक्तारायच आसुद (1881) जैसी प्रमुख पुस्तकों को लिखा।
  3. ज्योतिबा राव फुले ने सर्विस सोसायटी ऑफ इंडिया नामक एक संगठन की स्थापना की।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1 और 3
B
केवल 1 और 2
C
केवल 2 और 3
D
1, 2 और 3
Submit