‘धार्मिक स्वतंत्रता’

संविधान के तहत ‘धार्मिक स्वतंत्रता’ का संरक्षण के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. संविधान का अनुच्छेद 28(1) सभी व्यक्तियों को अंतःकरण की स्वतंत्रता का और धर्म के अबाध रूप से मानने, आचरण करने और प्रचार करने के समान अधिकार की गारंटी देता है।
  2. यह अधिकार, ‘सकरात्मक स्वतंत्रता’ (Negative Liberty) की गारंटी प्रदान करता है – जिसका अर्थ है, कि राज्य यह सुनिश्चित करेगा कि इस स्वतंत्रता का प्रयोग करने में कोई हस्तक्षेप या बाधा नहीं हो।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2
Submit