​जिला सुशासन सूचकांक

जिला सुशासन सूचकांक (DGGI) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. यह सूचकांक जम्मू-कश्मीर के 20 जिलों के लिए जारी किया गया है।
  2. इस सूचकांक को जम्मू और कश्मीर सरकार की सहभागिता में प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (DARPG) ने तैयार किया है।
  3. सूचकांक के तहत, केन्द्र और राज्य सरकार की नीतियां, योजनाएं और कार्यक्रमों की मॉनीटरिंग को इस इन्डेक्स में समाहित किया गया है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 2
B
2 और 3
C
केवल 1, 2
D
1, 2 और 3
Submit