स्ट्रीट्स फॉर पीपल चैलेंज

स्ट्रीट्स फॉर पीपल चैलेंज के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. यह शहरों के नेतृत्त्व वाली एक डिज़ाइन प्रतियोगिता है।
  2. यह प्रतियोगिता हितधारकों और नागरिकों के परामर्श से लोगों के लिये सड़कों की एकीकृत दृष्टि विकसित करने हेतु देश भर के शहरों का समर्थन करती है।
  3. इसके तहत प्रत्येक शहर स्थान, समय-सीमा और पुरस्कारों पर विशिष्ट विवरण के साथ अपनी खुद की डिज़ाइन प्रतियोगिता शुरू करता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 2
B
2 और 3
C
केवल 1, 2
D
1, 2 और 3
Submit