​अनुसूचित बैंक

अनुसूचित बैंक के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. भारत में ‘भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम’, 1934 की दूसरी अनुसूची में शामिल बैंकों को ‘अनुसूचित बैंक’ / शेड्यूल बैंक (Scheduled Banks) के रूप में जाना जाता है।
  2. प्रत्येक अनुसूचित बैंक को दो प्रकार की मूल सुविधाएं प्राप्त होती हैं: यह आरबीआई से बैंक दर पर ऋण लेने हेतु पात्र हो जाता है; और इसे स्वतः ही समाशोधन गृह (Clearing House) की सदस्यता मिल जाती है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
इनमें से कोई नहीं
Submit