​मुक्त व्यापार समझौता

मुक्त व्यापार समझौता (FTA) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. यह दो या दो से अधिक देशों के बीच आयात और निर्यात में बाधाओं को कम करने हेतु किया गया एक समझौता है।
  2. मुक्त व्यापार समझौते के अंतर्गत बौद्धिक संपदा अधिकार (IPR) तथा प्रतिस्पर्द्धा संबंधी नीतियों को कवर नहीं किया जाता है।
  3. मुक्त व्यापार की अवधारणा व्यापार संरक्षणवाद या आर्थिक अलगाववाद (Economic Isolationism) के विपरीत है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
1 और 3
C
केवल 2, 3
D
1, 2 और 3
Submit