​कोणार्क सूर्य मंदिर

कोणार्क सूर्य मंदिर के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. कोणार्क सूर्य मंदिर पूर्वी ओडिशा के पवित्र शहर पुरी के पास स्थित है।
  2. इसका निर्माण राजा गंगाधर प्रथम द्वारा 17वीं शताब्दीमें किया गया था।
  3. यह सूर्य भगवान को समर्पित है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1 और 3
B
1 और 2
C
केवल 2 और 3
D
1, 2 और 3
Submit