जन-प्रतिनिधित्व अधिनियम

जन-प्रतिनिधित्व अधिनियम के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. जनप्रतिनिधित्व अधिनियम (Representation of People’s Act), 1951 की धारा 10 अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के दुरुपयोग के दोषी व्यक्ति को चुनाव लड़ने से रोकती है।
  2. RPA की धारा 123(3A) और 125 चुनावों के संदर्भ में जाति, धर्म, समुदाय, जाति या भाषा के आधार पर दुश्मनी को बढ़ावा देने पर रोक लगाती हैं और इसे भ्रष्ट चुनावी कृत्य के अंतर्गत शामिल करती हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2
D
इनमें से कोई नहीं
Submit