​मेकेदातु

मेकेदातु परियोजना के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. ‘मेकेदातु’ एक बहुउद्देशीय (जल एवं विद्युत) परियोजना है। परियोजना के तहत, कर्नाटक के रामनगर जिले में कनकपुरा के पास एक ‘संतुलन जलाशय’ (Balancing Reservoir) का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है।
  2. इस परियोजना का उद्देश्य, बेंगलुरू शहर और इसके निकटवर्ती क्षेत्रों के लिए पीने के प्रयोजन हेतु पानी (75 टीएमसी) का भंडारण और आपूर्ति करना है। इस परियोजना के माध्यम से लगभग 400 मेगावाट बिजली उत्पन्न करने का भी प्रस्ताव किया गया है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
इनमें से कोई नहीं
Submit