​इंडियन डेज़र्ट कैट

इंडियन डेज़र्ट कैट के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. इंडियन डेज़र्ट कैट को एशियाटिक वाइल्ड कैट या एशियन स्टेपी वाइल्ड कैट के नाम से भी जाना जाता है।
  2. यह आमतौर पर राजस्थान के थार रेगिस्तान का एक प्राणी है और झाड़ीदार रेगिस्तानी इलाकों में पाया जाता है।
  3. यह बिल्ली पश्चिमी भारत के शुष्क क्षेत्रों में पाई जाती है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1 और 2
B
केवल 2 और 3
C
केवल 3
D
उपर्युक्त सभी
Submit