पीएमआई (खरीद प्रबंधक सूचकांक)

हाल ही में पीएमआई (खरीद प्रबंधक सूचकांक) सर्वेक्षण जारी किया गया था। पीएमआई इंडेक्स के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

I. यह केवल सेवा क्षेत्र में व्यापारिक गतिविधियों का संकेतक है।
II. यह एक सर्वेक्षण आधारित मॉडल है जो विभिन्न व्यापारिक चरों (variables) में दिखता है।
III. इसे सीएसओ (केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय) द्वारा मासिक रूप से जारी किया जाता है।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल I और II
B
केवल II और III
C
I, II, III
D
केवल II
Submit