​बाँध सुरक्षा विधेयक, 2019

बाँध सुरक्षा विधेयक, 2019 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. विधेयक राष्ट्रीय बाँध सुरक्षा समिति की स्थापना का प्रावधान करता है। समिति की अध्यक्षता जलशक्ति मंत्री द्वारा की जाएगी।
  2. विधेयक में निर्दिष्ट बाँध मालिकों से यह अपेक्षा की गई है कि वे प्रत्येक बाँध के लिये एक सुरक्षा इकाई स्थापित करे।
  3. विधेयक एक राष्ट्रीय बाँध सुरक्षा प्राधिकरण (NDSA) की स्थापना का प्रावधान करता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1 और 3
B
केवल 2 और 3
C
केवल 2
D
उपर्युक्त सभी
Submit