​हाइड्रोजन-मिश्रित सीएनजी

हाइड्रोजन-मिश्रित सीएनजी (HCNG) के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. हाइड्रोजन कोसीएनजी के साथ मिश्रित किए जाने पर प्राप्त गैस को ‘हाइड्रोजन-मिश्रित सीएनजी’ (HCNG) कहा जाता है।
  2. इसका उपयोग गैसोलीन, डीजल ईंधन और प्रोपेन (C3H8) / LPG के स्थान पर किया जा सकता है और इसके दहन से अवांछनीय गैसों के उत्सर्जन में बढ़ोतरी आती है।
  3. हाइड्रोजन-मिश्रित सीएनजी (HCNG), कार्बन मोनोक्साइड (CO) के उत्सर्जन को 10-20% तक कम करता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1 और 3
B
केवल 2 और 3
C
केवल 1
D
उपर्युक्त सभी
Submit