वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में कौन-कौन सी गैसों को शामिल किया गया है ?
भू-स्तरीय ओज़ोन
PM10
PM2.5
कार्बन मोनोऑक्साइड
कार्बन डाइऑक्साइड
नाइट्रोजन डाइऑक्साइड
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
A
1,2,3,4,5
B
1,2,3,5,6
C
1, 2,3,4,6
D
उपर्युक्त सभी
Your Ans is
Right ans is C
View Explanation
Explanation :
एयर क्वॉलिटी इंडेक्स मापते समय पीएम 2.5, पीएम 10 और किसी एक अन्य मानक को शामिल किया जाता है। इसका केवल स्टैंडर्ड होता है, इसकी कोई मापक इकाई नहीं होती। वहीं पीएम 2.5 और पीएम 10 को माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर में मापा जाता है। किसी भी चीज के जलने से जो प्रदूषण होता है, उसमें पीएम 2.5 और धूल कणों में पीएम-10 होता है।