जी-20 शिखर

G-20 के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

  1. G-20 का गठन सितंबर 1999 में अंतरराष्ट्रीय वित्तीय स्थिरता को बनाए रखने के लिहाज़ से किया गया था।
  2. जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 summit) का आयोजन प्रत्येक वर्ष होता है, जिसकी मेजबानी कोई एक सदस्य देश करता है।
  3. G20 राष्ट्रों के वित्त मंत्री एवं केंद्रीय बैंक के गवर्नर वर्ष में दो बार बैठक करते हैं जिसमें विश्व बैंक एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के प्रतिनिधि भी भाग लेते हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1 और 2
B
केवल 1 और 3
C
केवल 2
D
उपर्युक्त सभी
Submit