पश्चिम बंगाल विधानसभा

हाल ही में, पश्चिम बंगाल विधानसभा में इसका नाम बदलकर "बांग्ला" करने के लिए एक प्रस्ताव लाया गया है। भारतीय संविधान में वर्णित राज्य के नाम को बदलने की प्रक्रिया के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

I. संशोधन विशेष बहुमत के साथ अनुमोदित किया जाना चाहिए।
II. इससे संविधान की अनुसूची 1 में संशोधन होगा।
III. इस मामले पर निर्णय लेने का अंतिम अधिकार संसद को है।

नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही कथन का चयन करें:

A
केवल I और II
B
केवल II और III
C
उपरोक्त सभी
D
केवल I और III
Submit