केंद्रीय दत्तक ग्रहण नियामक प्राधिकरण

केंद्रीय दत्तक ग्रहण प्राधिकरण (Central Adoption Resource Authority - CARA) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण (CARA) भारत सरकार के महिला और बाल विकास मंत्रालयका एक सांविधिक निकाय है।
  2. इसे केंद्रीय प्राधिकरण के रूप में नामित किया गया है जो अंतर-देशीय अंगीकरण-1993 पर हुए हेग कन्वेंशनके प्रावधानों के अनुसार अंतर-देशीय अंगीकरण से समझौता करता है,इसे 2003 में भारत सरकार द्वारा अनुमोदित किया गया था।
उपरोक्त में से कौन सा कथन सही है?

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2
Submit