राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग

राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग (NSC) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

  1. एनएससी एक वैधानिक निकाय है और रंगराजन आयोग का परिणाम था।
  2. भारत के मुख्य सांख्यिकीविद् NSC के सचिव हैं।
  3. यह CSO (केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय) और राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन (NSSO) के कार्यालय के अंतर्गत काम करता है।

नीचे दिए गए कोड में से सही उत्तर चुनेंः

A
केवल 1 और 2
B
केवल 2 और 3
C
1, 2 और 3
D
केवल 2
Submit