लोकपाल
लोकपाल और लोकायुक्त अधिनियम, 2013 के अनुसार निम्नलिखित में से कौन प्रत्यक्ष रूप से 'लोकपाल' के चयन में शामिल नहीं है?
- भारत के मुख्य न्यायाधीश
- लोकसभा में विपक्ष का नेता
- प्रधानमंत्री
- लोकसभा अध्यक्ष
- राज्यसभा में विपक्ष के नेता
नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:
Your Ans is
Right ans is A
View Explanation
Explanation :
- लोकपाल और लोकायुक्त अधिनियम, 2013 के अनुसार, लोकपाल का चयन प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली एक ऐसी उच्चाधिकार समिति (HPC) द्वारा किया जाना चाहिए जिसमें, भारत के मुख्य न्यायाधीश या उनके द्वारा नामित सर्वोच्च न्यायालय के कोई एक अन्य न्यायाधीश, लोकसभा अध्यक्ष, लोकसभा में विपक्ष का नेता के साथ ही राष्ट्रपति द्वारा नामित कोई एक प्रतिष्ठित व्यक्ति भी शामिल हों।
- इस अधिनियम के अनुसार, लोकपाल एक 9 सदस्यों वाला निकाय (एक अध्यक्ष और 8 सदस्य) होगा, जिसके क्षेत्राधिकार में प्रधानमंत्री, मंत्री, संसद सदस्य और केंद्र सरकार के समूह ए, बी, सी और डी के अधिकारी और समस्त कर्मचारी आते हैं। इसमें सीबीआई और सीवीसी की सहायता ली जाएगी।
प्रश्न का उद्देश्य:
हाल ही में, सर्वोच्च न्यायालय ने लोकपाल पर बनी खोजबीन समिति को देश के पहले लोकपाल की नियुक्ति के लिए नामों के पैनल की अनुशंसा करने के लिए कहा है, जिसे फरवरी के अंत तक चयन के लिए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली उच्चाधिकार समिति (HPC) के समक्ष रखा जाए। अतः समसामयिक दृष्टिकोण से इसकी महत्ता को देखते हुए हमने इसके विस्तृत स्वरूप की ओर छात्रों का ध्यान आकृष्ट करने का प्रयास किया है।
स्रोत: द हिन्दू