जीएसटी
निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
- केंद्रीय स्तर पर, निगम कर और आयकर को जीएसटी के अंतर्गत शामिल किया जाता है।
- जब सामान और सेवाओं का अंतर-राज्य हस्तांतरण होता है तो आईजीएसटी लागू होता है।
- राज्य स्तर पर, वैट, केंद्रीय बिक्री कर, नगर कर आदि को जीएसटी के अंतर्गत रखा जाता है।
नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:
Your Ans is
Right ans is C
View Explanation
Explanation :
केंद्रीय स्तर पर जीएसटी के अंतर्गत निम्नलिखित करों को शामिल किया जाता है:
- केंद्रीय उत्पाद शुल्क
- अतिरिक्त उत्पाद शुल्क
- सेवा कर
- प्रतिकारी शुल्क
- सीमा शुल्क का विशेष अतिरिक्त शुल्क
- राज्य स्तर पर, जीएसटी के अंतर्गत निम्नलिखित करों को शामिल किया जाता है:
- राज्य वैट / बिक्री कर
- मनोरंजन कर
- केंद्रीय बिक्री कर
- नगर कर और प्रवेश कर
- खरीद कर
- विलास-कर
- लॉटरी, सट्टेबाजी और जुए पर कर
जीएसटी के अंतर्गत अप्रत्यक्ष कर (Indirect Tax) को शामिल किया जाता है न कि प्रत्यक्ष कर (Direct Tax) को, इसलिए आयकर और निगम कर को जीएसटी के अंतर्गत शामिल नहीं किया जाता क्योंकि वह प्रत्यक्ष कर (Direct Tax) होता है।
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 26 (9) ए के तहत, जब सामान और सेवाओं के अंतर-राज्य व्यापार और वाणिज्य गतिविधियां होने पर आईजीएसटी लागू होता है। आईजीएसटी के तहत राजस्व को केंद्रीय स्तर पर एकत्रित किया जाता है।
प्रश्न का उद्देश्य:
जीएसटी परिषद की हालिया बैठक में, जीएसटी से छूट के लिए सालाना कारोबार की सीमा को बढ़ाया गया है। जिसके तहत सामान्य श्रेणी के राज्यों के लिए 20 लाख से बढ़ाकर 40 लाख रुपये और पूर्वोत्तर एवं पहाड़ी राज्यों के लिए 10 लाख से बढाकर 20 लाख रुपये की सीमा निर्धारित की गई है। अतः आर्थिक दृष्टिकोण से इसकी महत्ता को देखते हुए हमने इसके विस्तृत स्वरूप की और छात्रों का ध्यान आकृष्ट करने का प्रयास किया है।
स्रोत: द हिन्दू