बैंक

हाल ही में हुए विजया बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और देना बैंक के विलय के सम्बंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. यह विलय, एन.आर. नारायणमूर्ति की अध्यक्षता में स्थापित "वैकल्पिक तंत्र" (Alternative Mechanism) पैनल का परिणाम है।
  2. इस प्रक्रिया में बैंक ऑफ बड़ौदा हस्तांतरणकर्ता (Transferor) बैंक होगा, जबकि विजया बैंक और देना बैंक हस्तांतरिती (transferee) बैंक होंगे।
  3. इस प्रक्रिया के बाद विलय की गई इकाई देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक बन जाएगा।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल 3
B
केवल 1 और 3
C
1, 2 और 3
D
उपरोक्त में से कोई नहीं
Submit